सम्भल में क्षेत्रीय बीजेपी उपाध्यक्ष समेत 32 लोगों पर FIR दर्ज करने का आदेश

0 654

रिपोर्ट – खलील मलिक

Advertisement ( विज्ञापन )

संभलः भारतीय जनता पार्टी के यूपी पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की मुश्किलें बढ़ गई हैं| मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने राजेश सिंघल समेत 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं| संभल जिले की चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह आदेश 10 मार्च को अंशु शर्मा उर्फ बाबा के प्रार्थना पत्र पर दिया है|

DocScanner 10-Mar-2023 3-22 pm

Advertisement ( विज्ञापन )

दरअसल अंशु शर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि बीते 5 अक्टूबर 2022 की रात को वह अपने भाई भास्कर के साथ सदर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी स्थित एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने गये थे| घर लौटते समय उनकी कार को भाजपा नेता और उनके साथियों ने रोक लिया.पुरानी रंजिश के चलते अभद्र भाषा का प्रयोग किया| इसके साथ ही उन पर जानलेवा हमला किया गया और मारपीट की| उन्होंने कोतवाली में ले जाकर कोतवाली प्रभारी के सामने भी मारपीट की| आरोप ये भी है कि उन पर जनलेवा हमला समेत तमाम धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया| अंशु शर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया कि जब उनकी पत्नी दीपा शर्मा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंची, तो पुलिस ने उनकी पत्नी की कोई सुनवाई नहीं की| पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाने पर न्याय नहीं मिला| शिकायत पत्र के आधार पर संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने संभल कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं|

वहीं, जिले के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभी उनके पास कोर्ट का आदेश नहीं आया है| अदालत का आदेश आने के बाद कार्रवाई की जाएगी| गौरतलब हो कि उक्त प्रकरण में अंशु शर्मा के खिलाफ संभल कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!