सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहा ‘ऑपरेशन कालनेमि

0 200,004

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि अब राज्य की सीमाओं से निकलकर देशव्यापी चर्चा का विषय बन चुका है। धार्मिक चोला पहनकर आम लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले ढोंगियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ट्विटर (अब एक्स) पर ऑपरेशन कालनेमि ट्रेंड करता रहा और हजारों यूजर्स ने इस मुहिम का समर्थन किया

 

 

पांच दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य उत्तराखंड में सक्रिय ऐसे लोगों की पहचान और गिरफ्तारी करना है जो साधु-संत का वेष धारण कर धार्मिक स्थलों पर ठगी या अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इस अभियान के तहत अब तक पूरे राज्य में 200 से अधिक ढोंगियों को जेल भेजा जा चुका है

 

 

लोगों ने सोशल मीडिया पर सीएम धामी की निडरता और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। कई यूजर्स ने उन्हें सनातन धर्म का प्रहरी और धर्म व श्रद्धा का रक्षक तक लिखा। वहीं, कई राज्यों के लोगों ने भी इस तरह का अभियान अपने राज्यों में भी चलाने मांग की है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि इस ऑपरेशन ने देश के जनमानस में गहरी छाप छोड़ी है।

 

सोमवार को जैसे ही यह ट्रेंड शुरू हुआ, कई घंटे ऑपरेशन कालनेमि टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा। इससे पहले भी सीएम धामी धर्म और सनातन की रक्षा के लिए लव, लैंड जिहाद पर कार्रवाई के साथ ही धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कर चुके हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!