सुपरस्टार रजनीकांत की आस्था का केंद्र, द्वाराहाट की इस गुफा में एक बार फिर ध्यान में डूबे

0 256,483

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक और थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत एक बार फिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित द्वाराहाट पहुंचे। इस बार भी उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के अंतर्गत पांडवखोली की पर्वतीय चोटी पर स्थित महावतार बाबा की दिव्य गुफा में पहुंचकर गहन ध्यान साधना की।

 

 

शांत, मनोहारी प्राकृतिक वातावरण में कुछ समय तक ध्यानमग्न रहे रजनीकांत की यह आस्था नई नहीं है। उन्होंने सर्वप्रथम वर्ष 2002 में पांडवखोली की इस गुफा में साधना की थी। इसके बाद से वे समय-समय पर यहां आते रहे हैं। कहा जाता है कि उनकी पहली यात्रा के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘काला’ को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद से उनकी श्रद्धा इस स्थान के प्रति और गहरी हो गई। वर्ष 2019 में भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘दरबार’ की सफलता के लिए यहां ध्यान लगाया था

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!