अष्टमी के पावन अवसर पर उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग महासंघ द्वारा विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

0 243,364

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

शक्ति की उपासना के पावन पर्व अष्टमी पर उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारियों एवं नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आज एक विशाल एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया यह आयोजन माँ दुर्गा की कृपा एवं आशीर्वाद का सजीव प्रतीक बनकर उभरा, जहाँ सेवा, समर्पण और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

 

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ हुई मंत्रोच्चारण से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें दिनभर हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

 

भंडारे में आये श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद को ग्रहण करते हुए आयोजकों के सेवा-भाव की प्रशंसा की। आयोजन स्थल पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

 

इस धार्मिक आयोजन में नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग अधिकारी, फैकल्टी सदस्य और नर्सिंग महासंघ के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ योगदान दिया। उन्होंने स्वयं सेवा में जुटकर यह संदेश दिया कि चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मवीर केवल अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि समाज के हर स्तर पर मानवता की मिसाल बनते हैं।

 

स्वच्छता और सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था

पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्था के सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई सहयोगी स्टॉल एवं प्राथमिक चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए।

 

आध्यात्मिकता के साथ सामाजिक संदेश भी

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र रहा, बल्कि सामाजिक एकता, मानवीय सेवा और सामूहिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण भी बना। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और समर्पण की भावना का संचार होता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!