नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने विधायक खजान दास से की मुलाकात, सीनियरिटी आधारित भर्ती और नए पदों के सृजन की रखी मांग
रिपोर्ट: आकाश
उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को राजपुर रोड विधायक खजान दास से उनके आवास पर भेंट कर राज्य में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सीनियरिटी के आधार पर भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
महासंघ ने अपने ज्ञापन में प्रदेश में 1000 नए नर्सिंग पदों के शीघ्र सृजन की मांग की, जिसमें हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में 480 पदों पर त्वरित भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का अनुरोध शामिल था।
इसके साथ ही महासंघ ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सीनियरिटी को प्राथमिकता देने की बात पर जोर दिया, जिससे न केवल राज्य के योग्य युवाओं को रोजगार मिल सके, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं भी और अधिक सुदृढ़ हो सकें।
विधायक खजान दास ने नर्सिंग महासंघ की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें उचित मंच पर उठाने का भरोसा दिलाया उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में वर्षवार भर्ती प्रक्रिया को लागू किया जाना चाहिए, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को समय पर अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर, प्रवक्ता राजेंद्र कुकरेती, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत, सदस्य अखिलेश सेमवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
