ब्यूरो रिपोर्ट -पंकज त्यागी
आपको बता दें कि फेस 2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित कंपनी से काम कर युवती देर शाम अपने घर सलारपुर के लिए होजरी कॉम्प्लेक्स के सर्विस रोड से पैदल जा रही थी की कुछ दूरी चलने पर पीछे से आ रहे दो युवकों ने युवती को ग्रीन पार्क में खींचकर ले गए और दुष्कर्म कर युवती का बैग छीनकर फरार हो गए । जिसके बाद फरार युवकों ने युवती के बैग से युवती का फोन अपने पास रख लिया और सिम निकालकर फेंक दिया जिसे अभियुक्त ने छह महीने बाद चालू कर इस्तेमाल करना शुरू किया ।दुष्कर्म पीड़िता ने अपने साथ हुए कृत्य की शिकायत थाना फेस 2 पर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर टीम गठित कर जांच शुरू की और तकरीबन कई जगहों पर छानबीन की गई और कई जगह के कैमरे तथा घटना स्थल के आस पास मौजूद कई मोबाइल नंबरों की भी जांच पड़ताल की गई युवती द्वारा अपने मोबाइल की दी गई जानकारी को पुलिस ने लगातार सर्विलेंस रखकर उसके एक्टिव होने का इंतजार करती रही ।आपको बता दें कि 21 जुलाई 2022 को घटना के बाद अभियुक्त ने 9 जनवरी 2023 को युवती का मोबाइल फोन चालू किया तो पुलिस ने उसे ट्रेस कर नोएडा सेक्टर 88 कट के पास से गिरफ्तार किया और पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया एवम पुलिस ने जानकारी में बताया की अभियुक्त थाना क्षेत्र होजरी कॉम्प्लेक्स में ही चाय की दुकान चलाता है और छह महीने पहले घटना को कारीत कर वहीं दुकान पर वापस अपना काम शुरू करने लगा और जब देखा की कई महीने बीत जाने के बाद पुलिस की कोई कार्यवाई नजर नहीं आ रही तो छीने गए मोबाइल को चालू किया और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।अभियुक्त की पहचान यूपी संभल निवासी जसवंत तोमर मौजूदा पता गांव कुलेसरा थाना इकोटेक