राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष में राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह का आयोजन

0 27

पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ द्वारा, दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समारोह में प्रमुख अतिथि डॉ गिरीश त्यागी भूतपूर्व अध्यक्ष दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन एवं रजिस्टर दिल्ली मेडिकल काउंसिल, एजुकेशनल प्रवक्ता एवं कॉरपोरेट ट्रेनर डॉ आर गोपालन, एमिल फार्मास्यूटिकल की डायरेक्टर डॉ राजन हांडा, डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड एंड विमेन डेवलपमेंट दिल्ली गवर्नमेंट से श्री मनोज चंद्रा, सहज शक्ति फाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्रीमती मीनाक्षी रंजन, हेल्थ सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ पीयूष नायक, डॉ दीपक शर्मा, तथा संघ के कार्यकारिणी सदस्य जिनमें प्रोफेसर करुणा चांदना, डायटिशियन मीनाक्षी तिवारी, डाइटिशियन अंशुल सिंह, डॉ काजल दुलारिया, डॉ शमशेर सिंह बदन, एवं अमृता महाजन की उपस्थिति में सभी खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञ पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं को सम्मानित किया गया 2022 सितंबर माह में आयोजित होने वाले 9वें राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह एवं पोषण माह आयोजन के उपलक्ष में देशभर के अनेकों खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया I देशभर के अलग-अलग राज्यों से समाज में पोषण विज्ञान को लेकर जागरूकता एवं शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे अनेकों खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञों को सम्मानित कर पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ ने अपने 9 साल पूरे किए साथ ही संघ द्वारा इस प्रकार के सकारात्मक कदम भविष्य में लगातार समाज को एक उत्तम दिशा प्रदान करते रहेंगे ऐसा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ निकी डबास द्वारा आश्वासन दिया गया राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह में डॉ जयिता चौधरी, डॉ नेहा एस सूद, साक्षी दक्ष प्रदीप कुमार सिमी खन्ना, शिल्पी गोयल हिना, मीनाक्षी तिवारी, काजल दुलारिया, बिंदु बजाज, अमृता महाजन, डॉ शमशेर सिंह बदन, चारू वर्मा, मनीषा, ज्योति गोयल, नलिन वर्मा, विपुल पांडे प्रिया, तिवारी, अरुण शुक्ला, अंशुल सिंह, पूनम सिंघल, प्रीति सिंह, अनुज नीमी, नवनीत नीमी, तनु गिरोत्रा, आस्था माचीवाल, मनमीत कौर, आदित्य झा, आलोक त्रिपाठी, प्रियंका तोमर, रवीना शाह, पायल तोमर, डॉ सत्यम भास्कर, एवं सपना आचार्य जी इत्यादि को सम्मानित किया गया I

Leave A Reply

Your email address will not be published.