कानपुर: देश और प्रदेश में धर्मांतरण मामले को लेकर अक्सर कंट्रोवर्सी होती है. लेकिन कानपुर में एक मुस्लिम युवक ने कुछ ऐसा कर दिया है.जिससे की हर तरह उसी की चर्चा हो रही है. दरअसल, एक मुस्लिम युवक ने भगवा चोला धारण कर लिया है.
मुस्लिम युवक भगवा चोला पहनकर भगवान गणेश की मूर्ति लिए हुए बैठा है. अब विशेष समुदाय का युवक भगवान को लिए अपनी मर्ज़ी से सनातन धर्म अपनाना चाहता है तो चर्चा तो होगी ही.
खैर जुनैद अपनी मर्ज़ी से सनातन धर्म अपनाना चाहता है.यही नहीं जुनैद ने ससुरालीजनों से जान का खतरा भी बताया है. अब इस मामले में
जुनैद ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. सीएम योगी और यूपी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जुनैद की फरियाद को सुनते हुए डीसीपी साउथ ने जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है.ये पूरा मामला कानपुर के बाबूपुरवा इलाके का है.