सहारनपुर : निकाय चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी दोनों में नाराजगी की खबरें सामने आ रही है. जैसे जैसे प्रत्याशी घोषित हो रहे है वैसे वैसे नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. कल सपा की शाहजहाँपुर की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. तो वही सहारनपुर से बीजेपी की नींद उड़ाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ मंत्री दिनेश खटिक की बहन को सरसावा से टिकट दिए जाने पर नाराज़ कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.
आपको बता दे की बीजेपी में यह सैद्वांतिक सहमति बनी थी की मंत्री, विधायक और सांसदों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा. लेकिन सरसावा से मंत्री दिनेश खटीक की बहन को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी दिख रही है. जिसके चलते BJP की नगर कार्यकारिणी ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं शक्ति केंद्रों के संयोजक ने भी सामूहिक इस्तीफा भेजा दिया है.