नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम वर्कशॉप का औचक निरीक्षण, सभी कचरा संग्रहण वाहनों की समयबद्ध मरम्मत के निर्देश

0 198,007

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को नगर निगम देहरादून की नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल (IAS) द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों के नियमित रख-रखाव (maintenance) में लापरवाही की शिकायतों के मद्देनज़र मयूर विहार स्थित नगर निगम वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदया ने वर्कशॉप में तैनात कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और स्पष्ट रूप से आदेशित किया कि तीन दिनों के भीतर सभी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की मरम्मत और रख-रखाव कार्य पूरा किया जाए।

 

इसके अतिरिक्त, जो वाहन तीन दिनों के भीतर वर्कशॉप में ठीक नहीं किए जा सकते, उनकी अलग से रिपोर्ट तैयार कर संबंधित कंपनियों को भेजने के निर्देश दिए गए ताकि उन्हें तत्काल ठीक करवाकर सेवा में पुनः लगाया जा सके।

 

नगर आयुक्त महोदया ने यह भी स्पष्ट किया कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सेवा में किसी प्रकार की बाधा या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा, और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।

 

नगर निगम देहरादून का यह प्रयास शहरवासियों को निर्बाध और सुचारु स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक श्री विश्वनाथ सिंह चौहान, हेड फीटर पुरुषोत्तम जोशी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!