मोहमद जियाउद्दीन रिजवी का अपने ही पार्टी के सायकिल सिम्बल को लात मारने का अमर्यादित दिया बयान,सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

0 19

खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के सिकंदरपुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहमद जियाउद्दीन रिजवी का अपने ही पार्टी के सायकिल सिम्बल को लात मारने का अमर्यादित बयान सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल । विधायक जी उनके मर्जी के खिलाफ दूसरे प्रत्यासी को टिकट देने से नाराज हुए ।और अपने पार्टी के सायकिल सिंबल पर अभद्र टिप्पडी किया और कहा कि सायकिल सिम्बल को लात मारकर निर्दल उम्मीदवार को चुनाव जिताएंगे। विधायक ने कहा कि सपा के टिकट बंटवारे में बीजेपी ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर खेल बड़ा खेला हैं । यह चुनाव सिम्बल पर नही चेहरे पर होगा चुनाव होगा। वह जिसे चाहेंगे वही चुनाव लड़ेगा।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

बलिया के सिकन्दरपुर नगर पंचायत की यह तस्वीरे जहाँ समाजवादी पार्टी से सिकन्दरपुर विधानसभा से बर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मोहमद जियाउद्दीन रिजवी के मर्जी के खिलाफ अपने विधानसभा में दूसरे को टिकट देने से खासा नाराज है ।और अपने ही पार्टी के सिम्बल सायकिल निशान पर अमर्यादित बयान देते नजर आ रहे विधायक ने कहा पार्टी सिम्बल सायकिल को लात मारो और विधायक द्वारा घोषित निर्दल प्रत्यासी को चुनाव लड़ाएंगे और जिताएंगे भी। यह चुनाव पार्टी के सिम्बल पर नही चेहरे पर होगा।वह सिकन्दरपुर के विधायक उनके चेहरे पर चुनाव होगा वह अपने विधानसभा में स्थित नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए जिसे चाहेंगे उसे चुनाव लड़ाएंगे और जिताएंगे।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

दरअसल सपा विधायक भीष्म यादव को चुनाव लड़ना चाहते थे मगर पार्टी ने दिनेश चौधरी को टिकट दे दिया। जिससे विधायक नाराज होकर अखिलेश यादव के पास लखनऊ पहुंच गए। सपा द्वारा घोसित प्रत्यासी का टिकट कैंसिलेशन का पत्र लेकर बलिया पहुंचे। तो काफी देर हो चुकी थी और वह निर्वाचन अधिकारी को पत्र दे नही पाए । अब वह अपने द्वारा घोषित निर्दल प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर जितने की बात कह रहे है। विधायक ने कहा यह चुनाव पार्टी के सिम्बल पर नही चेहरे पर चुनाव होगा और सिकन्दरपुर में उनका चेहरा है वह जिसे चाहेंगे उसे लड़ाएंगे और जिताएंगे।

 

 

सपा विधायक मोहमद जियाउद्दीन रिजवी ने अपने हो पार्टी के नेताओ और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया।और कहा टिकट बंटवारे में बीजेपी ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर लखनऊ तक पहुँचवाकर गलत लोगो को टिकट दिलवाया।विधायक ने कहा अब अखिलेश यादव को देखना है कि ऐसे नेताओं पर कार्यवाई करते है या नही।

 

 

रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!