देहरादून: केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उन्हें विधिवत शपथ दिलाई।
महत्वपूर्ण उपस्थिति
शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
सशक्त महिला नेतृत्व की ओर कदम
आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण को महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन और केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने आशा व्यक्त की कि विधायक नौटियाल अपने क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।
केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक का यह शपथ ग्रहण न केवल उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए एक नई उम्मीद भी जगाता है।