बदमाशों ने महिला के जेवरात व नगदी लूटकर किया सामूहिक दुष्कर्म….

0 65

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में लिफ्ट देनें के बहानें बदमाशों ने महिला के जेबरात लूट लिये । इसके साथ ही मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म दिया | सूचना पर एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी । मेड़ता की तहरीर के आधार पर पुलिस नें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला नें मुकदमा दर्ज कराया | जिसमें महिला नें कहा कि बीती 24 मई को शाम 6 बजे आटो से वह छिबरामऊ से वापस लौट रही थी | और ऑटो से वह जरारी गाँव तक आयी | जरारी से रजीपुर की तरफ आने वाली कोई सवारी न मिलने के कारण वह ऑटो का इंतजार कर रही थी | वहां केला बेंचने वाले नें बताया कि बाइक से भोला आ रहा है वह जरारी ही रहता है |

 

वह गाँव तक छोड़ देगा | केला वाले की बात पर भरोसा करके बाइक पर बैठ गयी |रास्ते में बाइक सबार को एक शख्स और मिल गया जिसके सामने आनें पर पहचान लेंगे | कुछ दूर चलनें के बाद बाइक सवार दोनों बदमाशों नें नकदी व जेबरात लूट लिये | जब शोर मचाया तो मुंह में कपड़ा ठूस दिया और लात-घूसों से मारपीट कर मक्के के खेत में खींच कर दे गए और सामूहिक दुष्कर्म किया | आरोपियों नें गला दबाकर जान से मारनें का भी प्रयास किया । शोर सुनकर जब कुछ लोग पंहुचे तो आरोपी रेलवे लाइन पर फेंक कर फरार हो गये । घटना की सूचना पर सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय व थानाध्यक्ष कमालगंज अमर पाल नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल | वही घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा , एएसपी संजय सिंह नें पीड़िता से भी घटना के संबंध में पूंछतांछ की |

 

एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है | जांच की जा रही है और जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आयेंगे । उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.