हरिद्वार में उप प्रधानों के चुनाव में महबूब अली ने दर्ज की जीत, खुशी में झूमे समर्थक

0 28

हरिद्वार में उप प्रधानों के चुनाव सकुशल संपन्न हुए । प्रशासन की व्यवस्थाएं भी रही चाक-चौबंद सभी ग्राम पंचायतों के पोलिंग बूथो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

ग्राम पंचायत राजपुर में उप प्रधान के चुनाव मे निर्वाचित हुए महबूब अली। खुशी में झुमे समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला| ग्राम राजपुर में उपप्रधान के चुनाव संपन्न हो गए हैं| चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं| जिसके चलते ग्राम राजपुर में उप प्रधान चुनाव के विजय हुए प्रत्याशी महबूब की जीत के बाद विजय जुलूस में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय ग्रामीणों और समर्थकों के द्वारा ढोल नगाडो के साथ विजय जुलूस निकाला गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाएं पहनाकर विजई हुए उप ग्राम प्रधान महबूब का स्वागत सम्मान भी किया गया इस अवसर पर विजय हुए प्रत्याशी महबूब ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ आज जनता और ग्राम पंचायत सदस्यों ने भरोसा किया है उनकी उम्मीदों पर खरा उतर के दिखाएंगे और गांव क्षेत्र में चहुमुखी विकास करके दिखाएंगे।

ग्राम राजपुर में महबूब अली के उप प्रधान निर्वाचित होने पर जिला पंचायत सदस्य नदीम अली ने भी शभकामनाएं दी। इस अवसर पर एड०यूनुस ने कहा कि सभी के साथ मिलकर गांव का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जिला पंचायत सदस्य नदीम अली भी क्षैत्र का विकास कर रहे। युवा प्रदेश है और युवा नेतृत्व है युवा नेताओं के मार्गदर्शन में राजपुर में आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे। सभी को साथ लेकर गांव का विकास किया जाएगा। नवनिर्वाचित उप प्रधान महबूब अली ने कहा कि सभी के सहयोग से उप प्रधान का पद प्राप्त हुआ। जनता को जो भी उम्मीद हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!