एमडीडीए में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर, मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा को जेल भेजने की मांग तेज

0 254,812

रिपोर्ट: आकाश

Advertisement ( विज्ञापन )

मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में नाले और खालों को छिपाकर गलत तरीके से मानचित्र पास करने के गंभीर आरोपों ने आज बड़ा रूप ले लिया, जब जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने एमडीडीए कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने “भ्रष्ट अभियंता राणा को जेल भेजो” और “मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा के खिलाफ कार्रवाई करो” के नारे लगाते हुए प्राधिकरण को घेर लिया।

भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा—नाले छिपाकर मानचित्र पास करने का आरोप

प्रदर्शन के दौरान हेमा भंडारी ने बताया कि:

पोंधा क्षेत्र में जशपाल राणा शूटिंग रेंज,

श्री देवभूमि कॉलेज परिसर,

और राजपुर ढाक पट्टी (खसरा 83)

में स्पष्ट रूप से नाला/खाला मौजूद होने के बावजूद मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा द्वारा इन्हें छिपाने के लिए गलत रिपोर्ट तैयार की गई और फाइलों को बिना निरीक्षण के सीधे स्वीकृत कर दिया गया।उन्होंने कहा कि “मास्टर प्लान, ज़ोनल प्लान और गूगल मैप में नाले साफ दिखते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार छिपाने के लिए इन्हें रिपोर्ट से गायब कर दिया गया। यह सीधा-सीधा मिलीभगत का मामला है।”

‘नदी को नाला दिखाया गया’, नियमों की खुली धज्जियाँ

हेमा भंडारी ने आरोप लगाया कि:

नदी को नाला ’ बताकर श्री देवभूमि कॉलेज की फाइल में गलत दस्तावेज तैयार किए गए।

फ़ुटहिल क्षेत्र होते हुए भी आवश्यक एनओसी नहीं ली गई।

ड्राफ्ट्समैन और अभियंताओं द्वारा नाले का उल्लेख करने के बावजूद फाइल से तथ्यों को जानबूझकर हटाया गया।

उन्होंने कहा कि यह न केवल भ्रष्टाचार है, बल्कि प्राकृतिक जलधाराओं से छेड़छाड़ कर भविष्य में होने वाली आपदाओं को न्योता देने जैसा अपराध है।

मुख्य अभियंता को निलंबित कर जेल भेजने की मांग

कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए कहा कि:

मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा को तत्काल पद से हटाया जाए,

उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए,

और जांच पूरी होने तक प्राधिकरण के सभी निर्णयों की स्वतंत्र समीक्षा की जाए।

हेमा भंडारी ने कहा,

“एमडीडीए में भ्रष्टाचार चरम पर है। राणा जैसे अधिकारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना ही जनता के हित में है।”

जन आंदोलन की चेतावनी

जन अधिकार पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो:

व्यापक जनआंदोलन किया जाएगा,

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा,

और नाले/खालों को छिपाकर पास किए गए सभी मानचित्र निरस्त कराने तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

सैयाद अली, अमज़द इलाही, नभ बंसल, इकराम मलिक, सोनू उस्मान, निखिल राणा, विशाल गोयल, उस्मान अली, आशु अल्वी, रईस अहमद, सलीम खान, फ़ैयाज़ अली, परवीन पाल, बॉबी पाल, अंकित कुमार, सावे़द खान, ईशान अली, शाहरुख़ अली, ताहिर अली, शौकीन शाह, कुर्बान, महमूद, आज़ाद खान, मोहम्मद कादिर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!