अधूरे निर्माण कार्यों पर महापौर सौरभ थपलियाल का फूटा गुस्सा

0 2,008

 

Advertisement ( विज्ञापन )

रिपोर्ट: आकाश

 

 

शहर में जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर महापौर सौरभ थपलियाल ने विभिन्न विभागों व संस्थानों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने आधे-अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही मानसून सीजन से पहले सभी कार्य पूर्ण कराने और बड़े निर्माण कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यों को लेकर क्षेत्रीय पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को भी कहा है।

बैठक में पार्षदों ने भी विभागों पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया। गुरुवार को महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने नगर निगम के सभागार में मानसून की तैयारियों पर बैठक ली। इस दौरान पार्षदों को भी बैठक में शामिल किया गया। इस मौके पर पार्षद आलोक कुमार ने कहा कि मोथरोवाला, बंजारावाला और कारगी में सीवर लाइन के कार्य से सड़कें बदहाल हैं और नालियों का भी बुरा हाल है। इस पर महापौर ने यूयूएसडीए से संबंधित कार्यों की रिपोर्ट मांगी।

 

पार्षद रोहन चंदेल ने विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण आमजन को पेश आ रही समस्याओं को उठाया। पार्षद महिपाल धीमान ने पथरी बाग में पेयजल निगम की ओर से पानी की लाइन डालने के बाद जल संस्थान को हैंडओवर न करने का आरोप लगाया। पेयजल निगम के अधिकारी बैठक में न होने पर भी पार्षदों ने हंगामा किया। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि सीवर या पानी की लाइन डाले जाने के बाद उसमें किसी प्रकार की खामी होने पर उनका हैंडओवर नहीं लिया जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!