100 रुपये में कूपन…फिर ठगी, लॉटरी के लालच में फंसे लोगों को मेयर ने दिलाई राहत, कारोबारी का सामान जब्त

0 284,756

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

रुद्रपुर नगर निगम ने गंगापुर रोड पर लॉटरी का लालच देकर लोगों को प्रलोभन दे रहे कानपुर के कारोबारी का सामान जब्त कर दिया। मेयर ने उसको कड़ी हिदायत दी। बुधवार को महापौर विकास शर्मा गंगापुर रोड पर नीलकंठ धाम के सामने सड़क किनारे लगाए गए फड़ के पास भीड़ को देखकर रुक गए। वहां लोगों ने मेयर को बताया कि लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। एक महिला शकुंतला ने बताया कि फड़ लगाने वाले ने उसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम का लालच देकर अपने पास बुलाया और 100 रुपये में कूपन लेने को मजबूर किया। कूपन लेने के बाद उसे बताया गया कि लॉटरी में 1850 रुपये का इंडक्शन कुकर निकला है। कुकर के बदले अतिरिक्त रुपये मांगे जा रहे थे।

मेयर ने बताया कि भीड़ में मौजूद अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायतें की। उन्होंने नगर निगम टीम को मौके पर बुलाकर आरोपी का पूरा सामान और वाहन जब्त कर निगम कार्यालय भिजवा दिया। मौके पर ही लोगों के पैसे वापस दिलवाए। कारोबारी ने अपना नाम रहीस अहमद, निवासी कानपुर बताया। महापौर ने मुख्य नगर आयुक्त शिप्रा जोशी को रहीस की गतिविधियों की जांच कराने के निर्देश दिए।

 

 

अवैध फड़ लगाने पर होगी कार्रवाई

मेयर विकास शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त को शहर के व्यस्त मार्गों में अवैध फड़ लगाकर कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर कुछ लोग बिना अनुमति के सड़क किनारे फड़ लगाकर नकली और घटिया सामान बेच रहे हैं। निगम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!