लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शनिवार को सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में अखिलेश यादव व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी हैं।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2023
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई!
Advertisement ( विज्ञापन )प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2023
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन चुनाव में यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।
अखिलेश यादव 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी शामिल हुए थे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे विपक्षी मोर्चे में भाजपा को हराने के लिए यूपी में सभी दलों का साथ आना जरूरी है और इसे लेकर अनुमान भी लगा रहे हैं। हालांकि, मायावती ने अभी तक अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा है बल्कि 23 जून को हुई बैठक को लेकर उन्होंने तल्ख टिप्पणी ही की थी लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव 2019 की तरह ही चुनाव के कुछ ही महीनों पूर्व विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बन सकती हैं।