सीएम योगी समेत यूपी के कई नेताओं की लगी चुनाव प्रचार में ड्यूटी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज से संभाली कमान!
दिल्ली– कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मई को मतदान होना है. इसको लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी से सांसद महेंद्रनाथ पांडेय, बीएल वर्मा, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, रवि किशन को जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज मंगलवार व बुधवार को को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज कर्नाटक के मैजूर चुनाव करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता भी की. डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP सरकार ने कर्नाटक का विकास किया है. आज प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. पाठक ने कहा बिजली के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. इस दौरान मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा, मेयर शिव कुमार व चाम राजा से विधायक एल नागेंद्र मौजूद रहे.