मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार,गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए दी थी धमकी

0 33

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए उसका मोबाइल चोरी किया। उसी से यूपी-112 पर धमकी का संदेश भेजा। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सोमवार को केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सर्विलांस पर नंबर ट्रेस किया तो कानपुर का मिला। कानपुर पुलिस नंबर के मालिक तक पहुंची तो मोबाइल चोरी होने की जानकारी हुई। इसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Advertisement ( विज्ञापन )

एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आमीन इलाके का रहने वाला है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए यूपी-112 पर मुख्यमंत्री को जान से मारने का संदेश भेजा था। उसने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल दो दिन पहले चोरी किया। इसके बाद धमकी का संदेश भेजा। मोबाइल चोरी होने की शिकायत दो दिन पहले बाबूपुरवा थाने में की गई थी। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Advertisement ( विज्ञापन )

यह था मामला 
23 अप्रैल को एक व्यक्ति ने यूपी-112 पर व्हाट्सएप मैसेज करके धमकी दी थी। इसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री योगी को जल्द मार दूंगा। रात करीब 8.22 बजे धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज मिलते ही कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी। धमकी भरा मैसेज 9151400148 से आया था। पुलिस ने इस नंबर की जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस टीम ने नंबर की लोकेशन निकाली तो कानपुर मिली। कानपुर पुलिस से संपर्क किया गया। इस धमकी के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट हो गई थी।

पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी 
यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री को धमकी मिली है। इसके पहले भी कई बार यूपी-112 के व्हाट्सएप पर मेसेज भेजकर धमकी दी गई है। एक सप्ताह पहले फेसबुक के जरिए मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा नाम के युवक के आईडी से पोस्ट की गई थी। पुलिस उसे गिरफ्तार किया है। वहीं आलमबाग के वकील व किसान नेता देवेंद्र तिवारी को भी गुड्डू मुस्लिम के नाम से धमकी भरा पत्र मिला जिसमें मुख्यमंत्री पर हमला करने की बात लिखी थी। अप्रैल 2022 में व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आरोपी को साइबर क्राइम सेल की टीम ने राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!