अवैध संबंधों के शक में शख्स ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या ,शख्स ने किया था प्रेम विवाह

0 119

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला लोधीनगर में पत्नी की हत्या के आरोपी कृष्णपाल उर्फ चल्वे को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। उसके चेहरे पर पत्नी की हत्या का अफसोस नहीं दिखा। इसके उलट उसने पुलिस की पूछताछ में पत्नी के खिलाफ जहर ही उगला।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि उसे अफसोस तो इस बात का है कि पत्नी का प्रेमी उसकी गोली से बच गया। चल्वे ने शनिवार को पत्नी पूजा की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने लोधीनगर चौराहे पर जाकर पत्नी के कथित प्रेमी फल विक्रेता मुन्ना मौर्य को भी गोली मारी थी।

छर्रा लगने से वह घायल हो गया था। उसका इलाज चल रहा है। रात भर नशे में बड़बड़ाने के बाद रविवार सुबह उसे होश आया। जेल जाने से पहले पुलिस और पत्रकारों को चल्वे ने बताया कि वह पूजा को बहुत प्यार करता था। उससे प्रेम विवाह भी किया।

तोहमत लगाई कि एक साल से पूजा मोहल्ले के ही मुन्ना के संपर्क में थी। दोनों ने बरेली में किराये पर कमरा ले लिया था। घर से काफी सामान बरेली में अपने कमरे पर ले जा चुकी थी। कई बार समझाया पर मानने के बजाय वह उसी की हत्या कराने की बात करती थी।

जब सिर से पानी ऊपर हो गया तो पूजा और मुन्ना की हत्या करने का फैसला कर लिया। अफसोस है कि मुन्ना बच गया। पूछताछ में ये भी पता लगा कि चल्वे ने जिस शख्स से काफी समय पहले तमंचा लिया था, उसकी भी मौत हो चुकी है।

अवैध संबंधों के शक में पत्नी को गोली से उड़ाया, कथित प्रेमी को भी मारी गोली
जानकारी के अनुसार, कस्बे में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हो गई। कृष्णपाल उर्फ चल्वे ने अपनी पत्नी पूजा की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। उसे फल विक्रेता मुन्ना से पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। हत्या के बाद उसने चौराहे पर पहुंचकर मुन्ना को भी गोली मार दी।

गनीमत रही कि छर्रे लगने से मुन्ना मामूली घायल हुआ। आरोपी को घंटेभर बाद उसकी बहन के घर से तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया गया, वहां उसने हवाई फायरिंग कर दी थी। जानलेवा हमले के मामले में चल्वे जेल में बंद था। हाल में ही वह जमानत पर छूटकर आया था।

लोधीनगर निवासी चल्वे और मोहल्ला नौगवां निवासी पूजा अलग-अलग बिरादरी के थे। दस साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था। कुछ साल से चल्वे को शराब की लत लग गई थी। वह अपराध भी करने लगा। सालभर से दोनों में तनातनी चल रही थी। शनिवार दोपहर भी दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!