लक्सर: लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित भूरना नामक गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही निवासी एक राहुल पुत्र नेत्रपाल नामक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया गया लक्सर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर द्वारा आज अपने तहसील स्थित कार्यालय में दी गई जानकारी के मुताबिक दरअसल पुलिस को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का शव भूरना गांव में पड़ा हुआ है सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त करते हुए प्रथम दृष्टया जांच कर उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया गया और पूर्ण रूप से पहचान करने के पश्चात पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है और उस दिशा में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है !
Advertisement ( विज्ञापन )