पहाड़ों पर हल्की बारिश के आसार, मैदान में रहेगा शुष्क, जानें आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज

0 243,905

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर को देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

 

मैदानी पर्वतीय इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 सितंबर तक प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

 

मौसम ने दिखाए तेवर, गर्मी ने किया परेशान

मानसून की बारिश थमी तो गर्मी भी अपने तेवर दिखाने लगी है। राजधानी दून में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री इजाफे के साथ 34.9 डिग्री रहा। रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा।

 

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश भर में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। इसका असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों से सामान्य तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों की बात करें तो मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी परेशान करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!