लखीमपुर नगरपाल नगर पालिका बहुजन समाज पार्टी से सुबोध मिश्रा की पत्नी अंजू सुबोध मिश्रा चुनावी मैदान में है। अंजू मिश्रा लखीमपुर शहर में अपने समर्थकों के साथ लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान उनको हर जाति बिरादरी के लोगों का उन्हें प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
नगर पालिका से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंजू सुबोध मिश्रा के पति सुबोध मिश्रा ने बताया कि शहर के लोग इसबार नए और शिक्षित प्रत्याशी चाहते हैं मेरी पत्नी एमए, बीएड है। नगर के विकास के बहेतर विकास के लिए यह जो सशक्त महिला होनी चाहिए वह एक लेडी है वो।
उन्होंने कहा कि हम दोनों ने बैठकर शहर के विकास को लेकर एक प्लान बनाया है।