कुंडेश्वरी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी तोड़ 3000 लीटर लहन किया नष्ट

0 21

रिपोर्ट:-जुगनू खान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12/5/2022 को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा जगतपुर के जंगल में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे कर्म सिंह पुत्र पंजा सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर और गुरदास सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 02 रबड़ की ट्यूब में 50 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02सफेद रंग के प्लास्टिक पाइप ,02एल्यूमीनियम पाइप ,02 मिट्टी की हांडी 02पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे 02 लोहे के कनस्टर 01 प्लास्टिक की कीप एक अदद मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK18D 4398 सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व मौके पर करीब 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया जाएगा I

Leave A Reply

Your email address will not be published.