लगातार बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा स्थगित , बर्फ से ढका हेलीपैड

0 43

केदारनाथ में आज भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं. आज (बुधवार) को कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकेगा. मंगलवार को जो यात्री केदारनाथ गए हैं, वे भी दर्शन कर वापस लौट आएंगे. केदारनाथ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए खुद राज्य के डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने पुलिस को किसी भी यात्री को गौरीकुंड और सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने देने के निर्देश दिए हैं.

 

Ad News1

डीजीपी ने कहा कि मौसम सामान्य होने पर यात्रा सुचारु कर दी जाएगी.डीजीपी के निर्देश के बाद मंगलवार को केदारनाथ जा रहे यात्रियों सोनप्रयाग में रोक दिया गया. यात्रियों से मौसम खुलने तक सुरक्षित स्थानों पर होटल लॉज में विश्राम करने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई हैं.भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ हेलीपैड ढक गया हैं. मशीनों द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी हैं.

 

मंगलवार को सोनप्रयाग से सुबह सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक 9000 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. जबकि भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए 4500 यात्रियों को रोका दिया गया हैं. यात्रियों को पैदल मार्ग के पड़ावों व अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में रास्ता पार कराया गया. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सोमवार को तिलवाड़ा से सोनप्रयाग तक नौ हजार यात्री रोके गए थे. इन यात्रियों को सकुशल धाम भेजा गया. मौसम को देखते हुए सोनप्रयाग में यात्रियों की ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए रुद्रप्रयाग से ही यात्रियों से अपने-अपने होटल, लॉज के कमरों में रुकने की अपील की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search