Kashipur : नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरकार ने लक्ष्मीपुर माइनर के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 3.25 किलोमीटर लम्बी लक्ष्मीपुर माइनर के लिए 28.45 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 31 मार्च 2024 की डेडलाइन निर्धारित की गई है।उषा चौधरी ने बताया कि लक्ष्मीपुर माइनर के निर्माण के लिए वे विगत 2013 से प्रयास रत थीं।
इसके लिए 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की थी। नगर निगम द्वारा इसके लिए सबसे पहले 11 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। उसके बाद 21 करोड़ की डीपीआर और सबसे बाद में 28 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पैरवी के कारण केंद्र सरकार ने आखिरकार जनता की 50 साल पुरानी मांग के लिए धनराशि जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर माइनर के कवर होने के बाद यह शहर के मध्य में निवास करने वाले लोगों के लिए सड़क का काम भी करेगी। उन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में नगर निगम के अधिकारी, पार्षदगण व कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया।