अंतरराष्ट्रीय गैंग को हथियार तस्करी करते व्यक्ति हुआ गिरफ्तार : STF, मुंबई क्राइम ब्रांच

0 2,806

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग को हथियार सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली के यमुना विहार के कामरान अहमद को क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम राज उगले हैं।

 

 

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि कामरान हाल में क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के केशवकुंज टर्नर रोड में रह रहा था। वह अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग को हथियार देता था। इन हथियारों से वन्यजीवों का शिकार किया जाता था।

 

 

आरोपी के खिलाफ मुंबई और दिल्ली में मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि दो जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एसटीएफ उत्तराखंड को सूचना दी कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि वे देहरादून के कामरान से हथियार सप्लाई किए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने यह जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ को दी।

 

 

इसके बाद एसटीएफ की ओर से टीम गठित कर आरोपी कमरान अहमद के उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!