कानपुर के घाटमपुर में बसंत बिहार मंडी रोड पर बुधवार देर रात नकाबपोश स्कूटी सवार दो बदमाशों ने देर रात पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मार दी। गोली उनके बाएं हाथ में कोहनी के ऊपर से आर पार हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे समर्थकों ने उन्हें सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया।
यहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। उनकी पत्नी ने प्रतिद्वंदीयों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। नौबस्ता पश्चिम निवासी गजराज सिंह उर्फ पप्पू लुधिया की पत्नी स्नेहलता पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। गजराज दूध का व्यापार करते हैं।
स्नेहलता ने बताया कि गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने उनका कार्यालय बना हुआ है। बुधवार रात को वह घर पर खाना खाने आए हुए थे। देर रात करीब 12.10 बजे वह वापस बाइक से कार्यालय के निकले। रास्ते में वह मंडी रोड पर पहुंचे ही थे कि स्कूटी सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।