पंचायत चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी देहरादून से हुआ सूपड़ा साफ़, पत्नी मोह में सारे नियम भूल गए मुन्ना सिंह चौहान: डॉ प्रतिमा सिंह
रिपोर्ट: आकाश
भाजपा ने सदैव लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है, जबसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की घोषणा हुई है भाजपा ने सिर्फ़ नियमों की धज्जियाँ उड़ाई है दुख तो इस बात का है की चुनाव आयोग भी भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है फिर चाहे नामांकन रद्द करना हो और दुबारा हाई कोर्ट की लताड़ पर नामांकन स्वीकार्य करना हो, भाजपा की नीयत कभी साफ़ नहीं रही यही वजह है की प्रधानों के आरक्षण तो पहले घोषित हो गए पर ज़िला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण के लिए परिणाम का इंतज़ार कर रही थी भाजपा और जिसका भाया था वही हुआ कांग्रेस की मजबूत सीटों पर असंवैधानिक तरीके से आरक्षण घोषित किया गया जहाँ पिछले दस वर्षों से महिला सीट है वहाँ इस बार भी महिला सीट कर दी जिससे कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव में ना लड़ पाए ऐसा एक नहीं कम से कम पाँच जिला पंचायतों में किया गया है अगर देहरादून की बात करूँ तो चकराता विकास नगर कलाई डोईवाला में माननीय प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो गया है गिर भी समझ नहीं आ रहा मधु चौहान किस गलतफहमी में ज़िला पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना देख रही हैं बहुमत कांग्रेस के पास है माननीय प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा का सूपड़ा चकराता, देहरादून में साफ़ हो गया है, ये चुनाव आयोग को चुनौती है की खरीद फरोख्त होगी पर चुनाव आयोग भी आँख बंद करके बैठा है, माननीय प्रीतम सिंह जी पर पुत्र मोह का आरोप लगाने वाले ये समझ लें की ये गुस्सा पुत्र मोह के लिए नहीं है भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीति के ख़िलाफ़ है। मुन्ना सिंह पत्नी मोह में करायेंगे सरकार की किरकिरी
