हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए शिवालिक नगर में एक व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया है। प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को चेतावनी दी है कि यदि सील कार्रवाई के बाद निर्माण कार्य किया गया तो आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने शिवालिक नगर में प्रदीप कुमार चौहान द्वारा आर-80 भूखंड में कराए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया है। साथ ही हिदायत दी है कि सील के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से छेड़छाड़ न करें अन्यथा सील तोड़ने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।