रिपोर्ट: आकाश
भले ही मई-जून में हुई बारिश ने इस साल गर्मी से बड़ी राहत दिलाई हो, लेकिन जब भी मौसम खुला तो गर्मी ने भी खूब तेवर दिखाए। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही रहा। बादलों के बीच निकली धूप से बढ़ी तपिश ने दोपहर तक परेशान किया। हालांकि तेज दौर की बारिश हुई तो मिनटों में मौसम का मिजाज बदल गया।
आंकड़ों पर नजर डाले तो दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 34.7 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 24.5 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी रहा। हालांकि पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट रही।
19-20 जून तक यूपी में मानसून के पहुंचने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, तेज दौर की बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तराखंड में मानसून आने की बात करें तो 19-20 जून तक उत्तरप्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही उत्तराखंड में मानसून आएगा। इससे पहले पूरे प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 जून तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रही रहेगा।