हल्द्वानी पहुंचे सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने बुद्धपार्क में रेलवे प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

0 27

लालकुआँ की नगीना कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों के घरों में रेलवे द्वारा अतिक्रमण के नाम पर खाली कराए जाने के नोटिस चस्पा करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने बुद्धपार्क में रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह विगत कई दशकों से नगीना कॉलोनी में रह रहे हैं ऐसे में लगातार रेलवे द्वारा उनकी भूमि बताकर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई किए

 

जाने की बात कहकर कॉलोनी वासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन तो दूर की बात उनसे वोट मांगने वाले विधायक भी उनका सहयोग नहीं कर रहे। लिहाजा ग्रामीण हल्द्वानी में धरना देने पर मजबूर हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे जिस जमीन पर दावा कर रहा है उस जमीन के कोई दस्तावेज रेलवे के पास नही है वही क्षेत्रवासियों ने आरटीआई अधिनियम के तहत भी जानकारी मांगी गई लेकिन रेलवे के पास नगीना कॉलोनी के कोई दस्तावेज नही हैं लिहाजा लगातार रेलवे द्वारा बेवजह उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search