जाम में बुजुर्ग की मौत का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

0 94,005

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

मानवाधिकार आयोग ने यातायात प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। अधिवक्ता मो. आशिक ने आयोग को शिकायत पत्र भेजा, जिसमें ट्रैफिक जाम के कारण मसूरी में एक पर्यटक की मौत का मामला उठाया गया।

 

मसूरी में एक 62 वर्ष के बुजुर्ग पर्यटक कमल किशोर की ट्रैफिक जाम के कारण मौत के मामले पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।

 

आयोग ने इस घटना को मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर प्रकरण माना है। इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को दो सितंबर तक आख्या पेश करने का आदेश दिया है।

 

आयोग ने कहा कि सात जून को प्रकाशित खबरों के अनुसार, दिल्ली से मसूरी घूमने आए कमल किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ी थी। उनके परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई, लेकिन देहरादून से मसूरी तक लगे भीषण जाम के कारण एंबुलेंस समय पर उन तक नहीं पहुंच सकी।

 

परिजनों ने किसी तरह एक अन्य वाहन का प्रबंध किया, परंतु उससे भी लगभग 45 मिनट तक जाम में फंसे रहे। जब तक बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जा सका, बहुत देर हो चुकी थी।

 

उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना ने पर्यटकों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं और ट्रैफिक प्रबंधन पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

 

इस संबंध में अधिवक्ता मो. आशिक ने आयोग को शिकायत पत्र भेजा, जिसमें समाचार पत्रों के हवाले से बताया कि मृतक के परिजनों ने पर्यटकों के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को सही ढंग से सुचारू न किए जाने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है।

 

अधिवक्ता ने कहा यदि अभी भी मसूरी के जाम का हल नहीं निकला तो भविष्य में और दुष्परिणाम सामने आएंगे। आखिर कब तक जाम में फंसकर पर्यटक अपनी जान गंवाते रहेंगे।

 

कई वर्षों से बनी है समस्या विकराल रूप ले चुकी : आयोग

 

 

आदेश पत्र में आयोग के सदस्य गिरधर सिंह धर्मशक्तू ने टिप्पणी की है कि उत्तराखंड में अब ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, इससे पर्यटक एवं तीर्थ यात्रियों के अलावा स्थानीय नागरिक अत्यधिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

 

वर्षों से चली आ रही समस्या का अभी तक कोई निदान नहीं किया जाना अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि यह प्रकरण एक आम व्यक्ति के मानवाधिकारों के उल्लंघन की परिधि में आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!