केरल: जल्द ही मानसून का आगमन केरल में हो जाएगा. इसी बीच देश में एक खतरनाक ‘तूफान बिपरजोय’ एंट्री मारने वाला है.इसी लेकर कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर ‘तूफान बिपरजोय’ कुछ ज्यादा ही खतरनाक होने वाला है.
खतरनाक रुप लेने के बाद ‘तूफान बिपरजोय’ और भी ज्यादा आक्रामक होने वाला है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है.भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में तूफान उत्तर समेत पश्चिम की ओर बढ़ेगा. वहीं कुछ राज्यों में मौसम की स्थिति लगभग वैसी ही रहेगी.
वहीं दिल्ली में तापमान बढ़ने को लेकर भी बातें कही जा रही है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के मौसम को लेकर और हीटवेव को लेकर कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है. इसी के साथ दिल्ली में तापमान बढ़ना लगभग तय है. लेकिन अलग-अलग राज्यों में उमस और हीटवेव का असर कुछ और ही दिखाई देगा.