आवास मंत्रालय द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के कार्यों एवं नवाचार की सराहना

0 201

दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश में किए जा रहे कार्यों का अभय कुमार श्रीवास्तव अनुभाग अधिकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Ad News1

इस अवसर पर उनके द्वारा दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम स्तर पर की जा रही प्रत्येक गतिविधि की जानकारी ली गयी और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की गई । इस अवसर पर उनके द्वारा लाभार्थियों की सफलता की कहानी एवं इस कार्य में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी भी ली गई ।

अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम ऋषिकेश में स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित किए जा रहे मशरूम, कागज एवं कपड़े के थैली , मोमबत्ती निर्माण, गोबर की अगरबत्ती एवं सजावटी सामान , फिनायल , अचार, जेम आदि का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार नगर निगम ऋषिकेश में त्रिवेणी सेना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ समीक्षा आयोजित की गई।

इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त, चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर, प्रियंका कुकरेती कोऑर्डिनेटर सहित त्रिवेणी सेना के मोनिका मित्तल, पुष्पा पांडे, सुलोचना, श्रीमती हेमलता चौहान, सुनीता नेगी आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। बैठक में 50 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के कार्यों एवं नवाचार की सराहना की गई तथा इन्हें दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search