ग़ाज़ियाबाद खोड़ा में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई मर्तक परवेज मुस्तफाबाद लोनी का रहने वाला है युवक को पीटने के बाद आरोपीओ ने खुद ही पुलिस को फोन किया मौके पर पुलिस पहुंची है तो आरोपियों ने बताया कि युवक चोरी करने के लिए मकान में घुसा था इसलिये उसे पीटा गया है पुलिस परवेज को अधमरी हालत में गाजियाबाद के एम एम जी अस्पताल लेकर पहुंचती है जहा पर परवेज दम तोड देता है
मृतक परवेज के परीजन आरोप लगाते है कि उनके पुत्र कि हत्या कि गई है जिसके बाद पुलिस को पता चलता है कि युवक कि हत्या चोरी के शक में नही बल्की किसी और कारण से कि गई है क्योंकि परवेज मुख्य आरोपों संजय कि पुत्री को जानता था
.इस मामले में पुलीस ने मुकद्दमा दर्ज कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया है फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की कि आखिर परवेज कि हत्या किस तरीके से कि गई/ हालांकि इस मामले में अभी कई परते खुलना बाकी है कि आखिर परवेज लोनी से खोड़ा संजय के घर पर केसे आया और ऐसा क्या हुआ कि परवेज को इतना पीटा गया कि उसने अस्पताल में दम तोड दिए