रुद्रपुर:रोड नहीं तो वोट नहीं ट्रांजिट कैंप में सड़क निर्माण के लिए कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोला,कैप रोड़ पर जलभराव में कांग्रेसियों ने धान लगाकर मेयर रामपाल सिंह और धामी सरकार के नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया,उनका कहना था कि मेयर रामपाल सिंह और नगर निगम के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते कैंप निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बारिश के चलते सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे महिलाओं बच्चों और छात्राओं को घोर दिक्कतें आ रही है और मेयर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा कानों में रुई लगाएं बैठें तमाशा देख रहे हैं, स्थानीय लोगों ने कहा कि आगामी निकाय चुनावों में भाजपा को आइना दिखाने का काम किया जाएगा इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेंद्र शर्मा