यहाँ अल्पसंख्यक व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी गयी घूस,फिर जानिये क्या हुआ

0 35

हल्द्वानी तहसील में प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर ली जाने वाली घूस का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया एक महिला यहां अपना अल्पसंख्यक और आय प्रमाण पत्र बनाने आई थी उससे शुल्क से करीब तीस गुना ज्यादा दाम मांगे गए जब इसकी शिकायत महिला ने तहसीलदार से की तो वहां हड़कंप मच गया नई बस्ती निवासी रानी परवीन तहसील में अपना अल्पसंख्यक और आय प्रमाण पत्र बनवाने आईं थीं। उसने जब यहां लोगों से इसके बारे में पता किया तो तहसील के बाहर किसी ने उससे इस काम के एवज में करीब 300 रुपए मांगे। महिला ने हां तो कर दी लेकिन इसकी शिकायत लेकर तहसीलदार संजय सिंह के पास पहुंची। ये बात तहसीलदार के संज्ञान में आने के बाद वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद उस महिला के सभी प्रमाण पत्र केवल सरकारी शुल्क दिए जाने के बाद ही बनाए गए तहसीलदार ने कहा कि सभी लोगों को सूचित किया गया है कि वह काम का रेट चस्पा करें जिससे लोगों के साथ ज्यादा रकम लिए जाने की शिकायत न आए। इधर महिला की हिम्मत की लोग तारीफ करते नजर आए।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!