यहाँ पीआरडी के जवानों को नहीं मिला ड्यूटी का पैसा ,भुखमरी के कगार पर जवान !

0 133

खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आए पीआरडी के जवान ने जिलाधिकारी ने न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि हम लोग पीआरडी के जवान है और नगर पालिका बलिया में छः माह ड्यूटी किए है दो साल से ज्ञापन देते आए है लगभग पांच लाख रुपए छः गार्डों का वेतन बनता है लेकिन कहते है की नगर पालिका बलिया के पास बजट नही है। ददरी मेले में करोड़ों रूपये खर्च किए गए खेसारी लाल से लेकर सपना चौधरी तक और नाचने वालो के लिए पैसा है।जो ड्यूटी किया है उसके लिए पैसा नही है।अगर पालिका बलिया कहती है। हमलोग डीएम कार्यालय, एड़ीएम कार्यालय,सीडीओ कार्यालय का चक्कर काटते रहे।बलिया नगर पालिका अध्यक्ष को भी बार बार लेटर दिया गया लेकिन हमलोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज भी हमलोग ज्ञापन दिए है।वही जिलाधिकारी ने पत्रक पर आदेश किया है की आप लोगो का भुगतान हो जायेगा।लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है बलिया ददरी मेले में प्रोग्राम हुआ था जिसमे मिठाई लाल उर्फ संत कुमार जो चेयरमैन है जो ददरी मेले में चार करोड़ रुपए मेले में खर्चा करने के लिए मिला था लेकिन नाच गाना में ये लोग खर्च कर दिए लेकिन पीआरडी के जवानों को भुगतान अभितक नही किए जिससे पीआरडी के जवान अब भुखमरी के कगार पर चेयरमैन और ईओ ने कर दिया है। हमलोग आज विवश हो गए है और अब समझ में नही आ रहा है अब क्या करें।आज ज्ञापन देने के बाद भी भुगतान नहीं होता है तो हमलोग आगे की कार्यवाही करेंगे।यह बिल 2021 – 22 का बिल बाकी है। इतना ही नहीं ददरी मेले का 2019 – 20 का 15 दिन का भी बाकी है लड़को का अभी भुगतान नहीं हुआ है।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!