हरदोई:रन आउट देने पर अंपायर की हत्या करने वाले माफिया खान मुबारक की हरदोई जेल में रहस्यमय बीमारी से मौत
हरदोई: जेल में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत हो गई है. बता दें कि जेल में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की अचानक से तबीतय बिगड़ी थी.जिसके बाद उसे अस्पताल भिजवाया गया.हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिली है कि कुख्यात माफिया खान मुबारक की रहस्यमय बीमारी से मौत हो गई है.पिछले काफी समय से हरदोई जिला कारागार में निरुद्ध था .मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.
बता दें कि खान मुबारक अम्बेडकरनगर का रहने वाला था.गैंगस्टर खान मुबारक बड़ा अपराधी था. यूपी में खान मुबारक पर 20 से ज्यादा मुकदमे थे. मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट का आरोपी था.अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के लिए काम करता था.रन आउट देने पर अंपायर की हत्या कर दी थी.डॉक्टरों ने बताया निमोनिया की शिकायत थी.
लेकिन खान मुबारक कैसे मरा ये अब भी रहस्य है. एक वक्त था जब खान मुबारक के खिलाफ लोग गवाही तक नहीं देते थे.फिल्मी तरीके से लोगों को टॉर्चर करता था. इसके टॉर्चर के कई किस्से मशहूर हुए थे.