जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया के चौथे दीक्षांत समारोह मे राज्यपाल Anandiben Patel
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी
स्थान- बलिया यूपी
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मंच से छात्र छत्राओं को सम्बोधित करते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमे आनंदी बेन का संबोधन बिहार के सीएम नीतीश और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर से मिलता जुलता है। एक तरफ यूपी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में आबकारी विभागों को शराब बेचकर मोटा राजस्व देने का टारगेट देती है वही बात बलिया की करे तो यहां जनसँख्या से ज्यादा शराब बिक्री है। तस्करी में महारत हांसिल है, अवैध शराब पुलिस के नाक के नीचे बनता है। दूसरी तरफ बलिया में राज्यपाल का सम्बोधन कई सवालों को जन्म देता है कि क्या यूपी में शराब बन्द होना चाहिए, राज्यपाल चुटकी लेते हुए मंच से कहती है संकल्प लीजिये की खाइये लेकिन पीजिए मत, इधर तो ज्यादा है, ये नही होना चाहिए, सब पता है लेकिन चस्का है चस्का, कहा हमारे सेहत की बर्बादी कर देता है, उसके बाद बच्चे बड़े होते है तो वो भी वो काम करते रहते है, कहा बन्द कब होगा ये सब, एक-एक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि मेरे घर मे ऐसा नही होना चाहिए, मां तो चाहती है कि घर मे नही होंना चाहिए ऐसा, लेकिन आदत लग जाती है तो इसके बिना नही चलती है।अब सवाल उठता है कि राज्यपाल का ये संबोधन यूपी की जनता को ज्ञान तक सीमित है या सीएम योगी से भी प्रदेश में शराब बन्द करने के लिए भी ज्ञान देंगी।