सरकारी भूमि कब्जाई, फैक्ट्री लगाई और जीएसटी नंबर भी ले लिया

0 5,882

रिपोर्ट: आकाश

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

राजधानी दून में आखिर भूमाफिया किसकी शह पर पर रहे हैं। इन्हें सरकारी भूमि पर कब्जा करने से भी गुरेज नहीं है ताजा मामला सेलाकुई के शेरपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा कर प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री से जुड़ा है। माफिया ने न सिर्फ सरकारी भूमि पर कब्जा पर 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर फैक्ट्री खड़ी की, बल्कि जीएसटी विभाग को झांसे में लेकर उस पर जीएसटी पंजीकरण भी प्राप्त कर लिया।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जयभारत सिंह के अनुसार सेलाकुई के शेरपुर में नूर हसन नाम के व्यक्ति के सरकारी भूमि पर कब्जा कर फैक्ट्री बनाने की सूचना मिली थी। जिसके क्रम में तहसीलदार से जांच करवाई गई। पता चला कि अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि नदी श्रेणी की है। जिसका किसी भी दशा में श्रेणी परिवर्तन भी नहीं किया जा सकता। यह बात भी सामने आई कि नूर हसन ने तथ्यों को छिपाते हुए फैक्ट्री का जीएसटी नंबर भी प्राप्त कर लिया गया है।

लिहाजा, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पहले फैक्ट्री को सील किया गया और इसी क्रम में बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। सेलाकुई के गंभीर प्रकरण को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि की निगरानी कराएं। यदि कहीं कब्जा है तो उसे तत्काल छुड़ाकर तारबाड़ की जाए। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!