रिंकी सिंह,रुद्रपुर:आईपीएल की खुमारी में डूबे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। वह जल्द ही आईपीएल जैसे रोमांच का मजा उत्तराखंड में भी ले सकेंगे। Uttarakhand pro League प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। जिसका नाम उत्तराखंड प्रो लीग होगा। आयोजन की खास बात यह है कि इसमें टेनिस की बॉल से लीग होगा।
उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेट लीग होगा।जिसमें युवा क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इस लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा उत्तराखंड के युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी जोश खरोश है और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म की जैसा कि आज आप देख रहे हैं उत्तराखंड के कई युवा आज इंडियन क्रिकेट टीम और आईपीएल का हिस्सा है। उत्तराखंड का व अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं उत्तराखंड के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ।उत्तराखंड के युवाओं के लिए आइडल बने हैं मुंबई के सफल व जाने–माने उद्योगपति व उत्तराखंड प्रो लीग के चेयरमैन ड़ी बी चंद्र।
डी बी चंद ने इससे पहले मुंबई में क्रिकेट की कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है जिस से प्रेरित होकर उन्होंने अपने प्रदेश उत्तराखंड के युवाओं को क्रिकेट में आगे लाने का बीड़ा उठाया।डी बी चंद ने रुद्रपुर के प्रतिष्ठित रुद्रा कॉन्टिनेंटल होटल में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि उनका सपना है कि उत्तराखंड के युवाओं को क्रिकेट में एक बेहतर प्लेटफार्म देना व उत्तराखंड के युवाओं को इंडिया क्रिकेट टीम में शीर्ष पदों पर देखना उनका कहना है कि उत्तराखंड के युवाओं में बहुत प्रतिभा है बस कमी है उन्हें सही दिशा देने की जिसके लिए वह आगे बढ़ कर आए और वह अपना मुंबई का कारोबार छोड़ अपना व उत्तराखंड के युवाओं को सपनों को पूरा करने के लिए उत्तराखंड में यूपीएल का जोरदार आगाज कर रहे हैं
जिसमें उन्हें उत्तराखंड, दिल्ली व मुंबई के कई क्रिकेट प्रेमी व सामाजिक गणमान्य साथियों का सहयोग मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार तो वह कुमाऊं मंडल में इस टूर्नामेंट को भव्य स्तर पर करेंगे। अगले साल इस लीग को पूरे उत्तराखंड में कराएंगे उन्होंने बताया कि जिसमें कुमाऊं मंडल के 6 जिलों से आठ टीमों का चयन किया जा रहा है जिनके नाम हैं हल्द्वानी कैपिटल, उधम सिंह नगर लॉयन, रुद्रपुर किंग, नैनीताल टाइगर, अल्मोड़ा इलेवन, बागेश्वर चैलेंजर्स, पिथौरागढ़ पैंथर, रॉयल चंपवत इन टीमों का जोरदार व भव्य ऑक्शन रुद्रपुर के रेडिसन होटल में 19 मार्च को होगा। जिसमें 8 टीम के ओनर आएंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की ऑक्शन करांगे व अपनी 15 सदस्य टीम का चयन करेंगे। डी बी चंद ने बताया उत्तराखंड प्रो लीग, चकाचौंध,और ग्लैमर का एक अद्भुत संयोजन होगा लीग में उत्तराखंड से बाहर के 24 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे।
प्रत्येक टीम में 8 उत्तराखंडी खिलाड़ी व 3 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी होंगे व 4 एक्स्ट्रा खिलाड़ी मिलाकर 15 खिलाड़ियों की टीम होगी प्रत्येक टीम को लीग की तरफ से कोच व मेंटोर दिए जाएंगे लीग को और रोमांचित करने के लिए चीयरलीडर्स भी होंगी टीम के खिलाड़ियों के ऑक्शन के बाद 8 टीम के बीच में मैच का मुकाबला 31 मार्च, 1व 2 अप्रैल 2023 को रुद्रपुर के काशीपुर रोड जैन ग्लोबल स्कूल के ग्राउंड में शुरू होंगे। डी बी चंद ने बताया कि इस लीग से किसी भी तरह से जुड़ने के लिए व अधिक जानकारी के लिए आप हमारी टीम के संपर्क कर सकते हैं जिसका नंबर है
प्रेस वार्ता में मुंबई बेस उत्तराखंड की खोज से मशहूर समाजसेवी जगजीवन कन्याल ,समाजसेवी दीपक पांडे, पुलिस ऑल इंडिया बॉक्सिंग के कोच जोशी आदि लोग उपस्थित थे