Gen-G Post Office: युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए डाक विभाग की उत्तराखंड में नई पहल, ये सुविधाएं मिलेंगी

0 274,458

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड में डाक विभाग ने युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में जेन-जी डाकघर खोलने की तैयारी है। इन डाकघरों में युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रख सेवाएं दी जाएंगी।

 

 

इस पहल के जरिए डाकघर को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा जिससे युवा आकर्षित हों। जेन-जी डाकघरों में वाई-फाई सुविधा, कॉफी शाॅप जैसी व्यवस्था और आधुनिक इंटीरियर शामिल किया जाएगा। इस नए मॉडल के तहत डाकघर कॉलेज परिसरों में स्थापित किए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ सकें

 

 

 

डाकघर के अधिकारियों के अनुसार डाकघर यदि छात्रों के पास पहुंचेगा तो वे इसकी सेवाओं को बेहतर समझ सकेंगे। साथ ही जेन-जी को इंटर्नशिप के अवसर भी दिए जाएंगे और डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जेन-जी डाकघर शुरू करने का उद्देश्य डाकघर और उसकी सेवाओं को युवाओं के लिए सहज और आकर्षक बनाना है। यह एक नया नवाचार कॉन्सेप्ट है।

पौड़ी-नैनीताल से होगी शुरुआत

इस नई पहल के पहले चरण की शुरुआत पौड़ी और नैनीताल के शैक्षणिक संस्थानों से की जाएगी। इन दोनों स्थानों पर जेन-जी फ्रैंडली डाकघर चलाए जाएंगे। दूसरे चरण में देहरादून और उसके बाद अन्य स्थानों पर भी जेन-जी डाकघर खोले जाएंगे

 

 

जेन-जी डाकघर एक नया कॉन्सेप्ट है। हालांकि इसकी शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है। यह पोस्ट ऑफिस कॉलेज में खोले जाएंगे जहां ज्यादा युवा होते हैं। जिससे हम युवाओं को डाकघर से जोड़ सकें। हम डाकघर को जेन-जी तक लेकर जाएंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!