रिपोर्ट: आकाश
अस्पताल से तीन दिन के नवजात और प्रसूता की छुट्टी कराकर घर जाते किच्छा के एक परिवार की कार एसटीएच से निकलते ही नहर में समा गई। हादसे में शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा बुधवार सुबह फायर स्टेशन के पास हुआ। बरा निवासी राकेश अपनी पत्नी रामा (27) को प्रसव के बाद अस्पताल से छुट्टी दिलाकर परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ कार से घर के लिए निकले।
एसटीएच से महज पांच सौ मीटर आगे अग्निशमन स्टेशन मोड़ पर कार बरसाती नहर में गिर गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी बचाव कार्य मंे जुट गए।
कुछ देर के प्रयास के बाद कार का दरवाजा खोलकर रामा, पति राकेश (32), रामा की मां कमला (50), जेठानी नीतू (34), जेठ रमेश (39), चालक श्यामलाल (45) और नवजात को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए। यहां नवजात के साथ ही राकेश, नीतू और कमला को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक श्यामलाल, रमेश औ
