रिपोर्ट: आकाश
विद्यालयी शिक्षा विभाग के चार संयुक्त निदेशकों को अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासन ने पदोन्नति संबंधी आदेश जारी किया। साथ ही सभी अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
सचिव शिक्षा रविनाथ रामन के जारी आदेश में गजेंद्र सिंह सोन को पदोन्नत कर उन्हें अपर शिक्षा निदेशक, प्रारभिंक शिक्षा, कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार कुलदीप गैरोला को अपर शिक्षा निदेशक, निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा का प्रभार दिया गया है। साथ ही अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
शिव प्रसाद सेमवाल को अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा (कुमाऊं मंडल) पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा आनंद भारद्वाज को अपर शिक्षा निदेशक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है। शासन ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल नवीन पद का प्रभार संभालने का निर्देश दिया है।
