रिपोर्ट: आकाश
उत्तराखंड के कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार की शाम 4.30 बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के साथ पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। पूर्व राष्ट्रपति ने 45 मिनट तक मंदिर में समय बीताने के साथ ध्यान लगाया। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा नीब करौरी महाराज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने मंदिर का भ्रमण कराने के साथ बाबा के द्वारा मंदिर स्थापना को लेकर भी अवगत कराया। साह ने बताया कि कैंची धाम में सालभर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु देश-विदेश से आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को बताया कि कैंची धाम में पहली बार आकर बेहद शांति मिली। साथ ही बाबा का ध्यान लगाकर मन प्रसन्न हो गया। पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर नैनीताल से कैंची धाम तक सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान भुवन तिवारी आदि मौजूद रहे
