हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वन विभाग की जमीन से हर प्रकार के अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद अब विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने तेजी से अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग डीएफओ संदीप कुमार
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जंगल के क्षेत्र में हर प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए हैं।
डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि सभी वन क्षेत्राधिकारीयों को कहा गया है कि वन विभाग में अतिक्रमण किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की जमीनों पर हो रहे लैंड जिहाद के अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाया है जिसके बाद वन विभाग भी अब हरकत में आ गया है।
रिपोर्ट- दीपक अधिकारी