गढवाल महासभा द्वारा लोक संस्कृति को लगातार दिया जा रहा है बढ़ावा- डॉ नेगी
ब्यूरो रिपोर्ट :-ऋषिकेश
ऋषिकेश- चखुलि फिल्मस के बैनर तले लोकगीत” ढोल दमाऊ रांसो मंडाण” का लोकार्पण आज देहरादून रोड़ स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी,महामंत्री उत्तम असवाल एवं गीत को अपने सुरों से सजाने वाली प्रसिद्ध लोक गायक धूम सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।शनिवार की दोपहर आयोजित कार्यक्रम में डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि निश्चित ही यह लोकगीत देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक पौराणिक वाद्य यंत्रों को जीवंत बनाये रखने में कारगर सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि समाज में छिपी प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। गीत को अपनी सुमधुर आवाज से सजाने वाले लोक गायक धूूूम सिंह रावत ने बताया कि उनके साथ इस गीत को लोक गायिका ममता शाह ने गाया है। गीत के निर्माता जलम सिंह नेगी,रिकॉर्डिंग वीरेंद्र पंवार,एडिटिंग विकास उनियाल ने की है, सहयोग समाजसेवी हंसराज बडोनी,अंकित बिरमानी, प्रिया सिंह, राजेश रमोला,उदयराज कठैत, राकेश सिंह राणा ने किया।